श्री कृष्ण यादव सेवा समिति

प्रतिभावान सम्मान समारोह


समाज में शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। अब तक, हम निम्नलिखित आयोजनों में प्रतिभाओं को सम्मानित कर चुके हैं:
• पहला समारोह: 27 दिसम्बर 2015, ज्ञानदीप विद्यालय, अहीर का तिबारा, अलवर, राजस्थान में 1100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
• दूसरा समारोह: 24 फरवरी 2017, श्री राधाकृष्ण मंदिर, टोड़ा को टेकड़ा, लक्ष्मणगढ़, अलवर में 250 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
• तीसरा समारोह: 11 फरवरी 2018, ग्राम बगड़राजपूत, रामगढ़, अलवर में 650 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
• चौथा समारोह: 30 दिसम्बर 2018, ग्राम धमरेड, राजगढ़, अलवर में 450 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
• पंचम समारोह: 16 फरवरी 2020, ग्राम थानाराजाजी, राजगढ़, अलवर में।
• छठा समारोह: 20 अगस्त 2023, मुख्य कार्यालय अहीर का तिबारा, मालाखेड़ा, अलवर में 850 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

प्रतिभा सम्मान समारोह की कुछ यादें

image1image2image3image4image5image6image6image6image6image6image6image6image6image6image6image6image6image6image6